वृक्ष पर्यावरण की शान होते हैं इनका ख्याल रखना हमारा पहला काम है, जब हम इन वृक्षों का ख्याल रखेंगे तो वे हमारा ख्याल प्राणदायक ऑक्सीजन देकर करेंगे वृक्ष प्रकृति एवं प्राणी के बीच संतुलन की धुरी है अतः मेरा सभी सदस्यों से अनुरोध है कि आप अपने खातों का स्टेटमेंट ई-सुविधा के माध्यम से प्राप्त करें एवं अपने खातों का व्यवहार इलेक्ट्रानिक माध्यम से करें, जिससे की हम पेपरलेस बैंकिंग की ओर अग्रसर हो सकें।
मिल जुल कर बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है, सभी का विकास तभी हो सकता है, जब हम अपना लाभ छोड़कर सबके लाभ के लिए कार्य करे, यह सहयोग की भावना से ही संभव है, इस तरह मिल जुल कर कार्य करना ही सहकारिता (CO-OPERATIVE) का आधार है।
सभी सम्मानीय सदस्यों एवं ग्राहको के सहयोग से बैंक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है यह बैंक आपका अपना बैंक है। सदस्यों से निवेदन है कि किसी प्रकार की ऋण सुविधा आप अपनी बैंक से ही लेंवें तथा बैंक के विकास में सहभागी बनें। बैंक IMPS, UPI, POS & ATM सुविधा उपलब्ध है सुविधा का लाभ लेवे।
किसी भी समस्या के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करे