इन्दौर क्लाॅथ मार्केट व्यापारियों द्वारा इन्दौर क्लाॅथ मार्केट को-ऑपरेटिव्ह बैंक लिमिटेड की स्थापना की गई। बैंक को 01.03.1973 को सहकारिता विभाग में पंजीकृत किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 28 जनवरी 1974 को बैंक को लाइसेंस जारी किया गया।
बैंक ने सर्वप्रथम तत्कालीन अध्यक्ष श्री बालकिशन जी मुछाल के नेतृत्व में 4897 सदस्यों की अंशपूंजी 9,82,825/- रूपयों के साथ सीतलामाता बाजार में बैंकिंग गतिविधियो की शुरूआत की।
सन् 1991 में तत्कालीन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमदास जी दम्मानी के नेतृत्व में बैंक ने स्वयं का भवन क्रय किया तत्पश्चात् उसका नवनिर्माण किया गया। इसी भवन से वर्तमान में बैंक का प्रधान कार्यालय एवं मुख्य शाखा का संचालन हो रहा है। ग्राहकों को त्वरित सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसी दौरान बैंक में कम्प्यूटर सेल की स्थापना की गई।
सन् 1995 से 2000 के अध्यक्षीय कार्यकाल में शाखाओं का विस्तार किया गया। वर्तमान में बैंक की 4 शाखाएं संचालित हैं।
पूर्व अध्यक्ष श्री हंसराज जी जैन के नेतृत्व में बैंक ने अहमदाबाद स्थित टीएम सिस्टम प्रा. लि. से सीबीएस का अनुबंध किया इससे बैंक आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने में सफल रही। बैंक द्वारा देवी अहिल्या न्यू क्लाॅथ मार्केट (केशरबाग रोड) एवं अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी बैंक अपनी नवीन शाखाएं खोलने हेतु प्रयासरत् है। बैंक अपने कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन के कारण निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं। बैंक की मार्च 2023 में सदस्य संख्या 15126 एवं अंशपूंजी 291.25 लाख रूपये है।
वर्तमान अध्यक्ष श्री अमरीश जी दम्मानी द्वारा डिजिटल बैकिंग अंतर्गत एटीएम, पॉस, ई-कॉम, आईएमपीएस एवं यूपीआई सुविधाएं प्रारंभ कर दी गई है।
किसी भी समस्या के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करे