#

headoffice@icmbankltd.com

उद्यमेन ज्ञानेन चैंव लक्ष्मी प्राप्यते

स्थापना दिवस : बसंत पंचमी संवत् 2030 - दिनांक 28 जनवरी 1974

इन्दौर क्लाॅथ मार्केट को-ऑपरेटिव्ह बैंक लिमिटेड इन्दौर

23,सर हुकमचंद मार्ग इतवारिया बाजार इन्दौर म.प्र. - 452002

!!Greeting News !!Now IMPS, UPI, POS & ATM Facilites available.\\ --> बैंक में आईएमपीएस,यूपीआई, पॉस एवं एटीएम सुविधा प्रांरभ....\\मासिक ई-स्टेटमेंट सुविधा प्रारंभ, बैंक में संपर्क कर सुविधा का लाभ ले।\\ 0.50 % Interest Rebate If you use 60% limit or Above limit.!!

इन्दौर क्लाॅथ मार्केट व्यापारियों द्वारा इन्दौर क्लाॅथ मार्केट को-ऑपरेटिव्ह बैंक लिमिटेड की स्थापना की गई। बैंक को 01.03.1973 को सहकारिता विभाग में पंजीकृत किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 28 जनवरी 1974 को बैंक को लाइसेंस जारी किया गया।

बैंक ने सर्वप्रथम तत्कालीन अध्यक्ष श्री बालकिशन जी मुछाल के नेतृत्व में 4897 सदस्यों की अंशपूंजी 9,82,825/- रूपयों के साथ सीतलामाता बाजार में बैंकिंग गतिविधियो की शुरूआत की।

सन् 1991 में तत्कालीन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमदास जी दम्मानी के नेतृत्व में बैंक ने स्वयं का भवन क्रय किया तत्पश्चात् उसका नवनिर्माण किया गया। इसी भवन से वर्तमान में बैंक का प्रधान कार्यालय एवं मुख्य शाखा का संचालन हो रहा है। ग्राहकों को त्वरित सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसी दौरान बैंक में कम्प्यूटर सेल की स्थापना की गई।

सन् 1995 से 2000 के अध्यक्षीय कार्यकाल में शाखाओं का विस्तार किया गया। वर्तमान में बैंक की 4 शाखाएं संचालित हैं।

पूर्व अध्यक्ष श्री हंसराज जी जैन के नेतृत्व में बैंक ने अहमदाबाद स्थित टीएम सिस्टम प्रा. लि. से सीबीएस का अनुबंध किया इससे बैंक आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने में सफल रही। बैंक द्वारा देवी अहिल्या न्यू क्लाॅथ मार्केट (केशरबाग रोड) एवं अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी बैंक अपनी नवीन शाखाएं खोलने हेतु प्रयासरत् है। बैंक अपने कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन के कारण निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं। बैंक की मार्च 2023 में सदस्य संख्या 15126 एवं अंशपूंजी 291.25 लाख रूपये है।

वर्तमान अध्यक्ष श्री अमरीश जी दम्मानी द्वारा डिजिटल बैकिंग अंतर्गत एटीएम, पॉस, ई-कॉम, आईएमपीएस एवं यूपीआई सुविधाएं प्रारंभ कर दी गई है।

बैंक संस्थापक

जिनके द्वारा इन्दौर क्लाॅथ मार्केट को-ऑपरेटिव्ह बैंक की नींव रखी गई


श्री बालकिशन जी मुछाल


श्री राधाकिशन जी बहल

श्री बाबूलाल जी बाहेती

श्री हरिकिशन जी मुछाल

श्री बाबूलाल जी पाटोदी

श्री तेजसिंह जी सुराणा

अध्यक्षीय कार्यकाल

बैंक प्रारंभ से आज तक के कार्यकालीन अध्यक्ष

श्री बालकिशन जी मुछाल

08.09.1972 से 10.08.1973

श्री बाबूलाल जी बाहेती

11.08.1973 से 15.05.1977 04.01.1983 से 17.08.1987

श्री हरिकिशन जी मुछाल

16.05.1977 से 11.07.1979

श्री बाबूलाल जी पाटौदी

12.07.1979 से 03.01.1983

श्री पुरूषोत्तमदास जी दम्मानी

25.08.1987 से 20.07.1995

श्री प्रेमनारायण जी बाहेती

07.09.1995 से 07.10.2001

श्री राजाराम जी मुछाल

08.10.2001 से 19.11.2006

श्री श्रीकिशन जी मंत्री

20.11.2006 से 29.01.2012

श्री हंसराज जी जैन

30.01.2012 से 10.03.2022

प्रशासक

11.03.2012 से 05.10.2022

वर्तमान अध्यक्ष

श्री अमरीश जी दम्मानी

06.10.2022 से

OUR PRODUCT

बैंक आपकी सेवा में निरन्तर तत्पर

किसी भी समस्या के लिए बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करे

!!Greeting News !!Now IMPS, UPI, POS & ATM Facilites available.\\ अब बैंक मेें डिजिटल बैंकिंग अंतर्गत एटीएम, पॉस, ई-कॉम, आईएमपीएस एवं यूपीआई सुविधा उपलब्ध है। \\मासिक ई-स्टेटमेंट सुविधा प्रारंभ, बैंक में संपर्क कर सुविधा का लाभ ले।\\ 1 % Interest Rebate If you use 60% limit or Above limit.!!